Sidhi News: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी (Collector Swarochis Somvanshi) ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली।
नामांतरण और अभिलेख में सुधार के प्रकरण को प्राथमिकता से निपटाने, नक्शा तरमीम के प्रकरणों के लिए विशेष प्रयास करने, नामांतरण के नए प्रकरणों में नक्शा तरमीम तत्काल करने, किसान सम्मान निधि के लिए ई केवाईसी से जुड़े सभी प्रकरणों का भी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने की बात कलेक्टर ने कही है।
बता दें कि कलेक्टर (Collector Swarochis Somvanshi) ने राजस्व अभियान के दौरान अब तक नामांतरण के कार्यों मे प्रगति की सराहना की।
ये भी पढ़िए-
MP News: रसोई गैस सिलेंडर में आग भड़कने से बेटा-बेटी समेत मां झुलसी; जानिए












