MP News: हाई कोर्ट ने निर्वाचन मामले में राहुल भैया के पक्ष में सुनाया फैसला; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस उम्मीदवार अजयसिंह (Congress candidate Ajay Singh) के खिलाफ दायर चुनाव याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान अजयसिंह द्वारा दाखिल किए गए नामांकन के साथ लगाए गए शपथ पत्र में दी गई जानकारी को लेकर भाजपा के उम्मीदवार शरदेंदु तिवारी की ओर से आपत्ति की गई थी। इन आपत्तियों पर सुनवाई के बाद निर्वाचन अधिकारी ने शपथपत्र को वैध मानते हुए आपत्ति निरस्त कर दी थी। विधानसभा चुनाव में अजयसिंह (Congress candidate Ajay Singh) ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। इस चुनाव के बाद मध्यप्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर (Madhya Pradesh High Court Jabalpur) में शपथपत्र संबंधी आपत्तियों तथा अन्य बिंदुओं को लेकर अजयसिंह के खिलाफ दो याचिकाएं रामगरीब और राकेश कुमार पांडे द्वारा दायर की गई थी।

बता दें कि इन याचिकाओं पर विचार करने के बाद कल हाई कोर्ट (High Court) ने अपने फैसले में कहा है कि चुनाव याचिका में उठाए गए आधार, कानून के तय प्रावधानों को देखते हुए नहीं बनाए गए हैं। इसलिए दोनों चुनाव याचिकाएं खारिज की जाती है।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में विभिन्न पदों की भर्ती कार्यवाही की समीक्षा की; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV