MP News: कटनी जिले (Katni district) के थाना माधवनगर पुलिस ने वर्ष 2023 और 2024 में समदडिया कॉलोनी (Samadiya Colony) में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए लाखों का चोरी किया हुआ सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
फरियादी रमेश गुप्ता, अरूण जसवानी, वन्दित सिंघई और सुनील आहुजा के घरों में वर्ष 2023 और 2024 के बीच समदड़िया कॉलोनी में चार अलग-अलग घटनाओं में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों का सामान अज्ञात चोरो ने सूने घरो का ताला तोडकर चोरी कर लिया गया था। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व में विभिन्न थाना प्रभारियों को शामिल किया गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कटनी (Superintendent of Police Katni) द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारियों को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ़्तार आरोपीगण
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर अभिरक्षा में लिया जाकर पूर्ण व्यावसायिक दक्षता प्रदर्शित कर सख्ती से पूंछताछ करते हुये उक्त मामलों में गिरप्तार किया जिनके नाम निम्नलिखित हैं
1. राजा उर्फ मोहन साहू, पिता स्व. गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष, निवासी तिलक कॉलेज शनि मंदिर रोड, थाना एन.के.जे
2. आदि उर्फ आदित्य बर्मन, पिता लल्लू बम्मन, उम्र 19 वर्ष, निवासी परसवारा (टिकर) थाना विजयराघवगढ़, हाल तिलक कॉलेज, थाना एन.के.जे
3. पंकज चौधरी, पिता अमृत लाल चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुर्गां चौक, थाना एन.के.जे
4. शनि वंशकार पिता रंगी वंशकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी उडिया मोहल्ला, थाना एन.के.जे
5. धर्मेद्र ठाकुर पिता रामू ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी भट्ठा मोहल्ला, थाना रंगनाथ नगर
6. राजनंदनी पत्ती राजा उर्फ मोहन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी तिलक कॉलेज शनि मंदिर रोड थाना एन. के.जे
बरामद सोनें चांदी के जेवरात एवं चोरी किये गये नगदी से खरीदी गयी सामग्री
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया;
– एक जोड़ी सोने का झुमका
– एक सोने की चेन
– सोने की बाली और अंगुठी
– पांच जोड़ी चांदी की पायल
– चार घड़ियाँ
– पांच जोड़ी चांदी की बिछिया
– चार चांदी की अंगुठी
– चार सोने का मंगलसूत्र
– एक मोटरसाइकिल
– एक ऑटो
– दो मोबाइल फोन
कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
टीम की उल्लेखनीय भूमिका
इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकूर, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव, एन. के. जे थाना प्रभारी नीरज दबे, गोपाल विश्वकर्मा बिलहरी चौकी प्रभारी, उपनिरी विष्णु शंकर जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, सउनि
मनोज कुडापे, राजेश बागरी, दामोदर राव, विनोद चौधरी, वहाब खान, प्र.आर. कमलेश बैरागी, भुवनेश्वर बागरी, आशीष श्रीवास, लालजी यादव, सतीश तिवारी, अजय तिवारी, गोविद पडरहा, नीलेश दुबे, अजीत बागरी, शोभनाथ शर्मा, आर. विनोद विश्वकर्मा, वीरेन्द्र दहायत, शुभम सिंह,अभय यादव, एन.आर एस के सदस्य रमजान पटेल, गणेश नामदेव सहित पुलिस टीम के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढिए-