Sidhi News: सीधी पुलिस (Sidhi) ने शनिवार को लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
आरोपी पुष्पराज भुजवा ने बीते 21 अगस्त आशीष कोरी को मारिसन स्कूल के पास दोनो पैर, दोनो हाथ तोड़कर फेक दिए थे। उसके माथे में चोट और पूरे शरीर मे चोट व मारपीट के निशान थे। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया था। इसके बाद 22 अगस्त को आशीष कोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
बता दें कि आरोपो को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय (court) में शनिवार के दिन पेश किया गया।
पूरी जांच में पाया गया कि आरोपी पुष्पराज भुजवा पिता जमुना प्रसाद भुजवा निवासी दक्षिण करौंदिया वार्ड नम्बर 10 थाना जमोड़ी जिला सीधी के द्वारा गाली गलौज करते मारपीट कर हत्या करने का अपराध कारित किया गया है।
ये भी पढिए-
MP News: भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में अचानक भड़क उठी आग; जानिए












