Weather News: भारी बारिश के कारण उकाई डैम के 10 गेट 6-6 फीट खोले गए; जानिए

By
On:
Follow Us

Weather News: सूरत (Surat) सहित पूरे दक्षिण गुजरात (South Gujarat) में बारिश का दूसरा दौर चल रहा है।

इससे उकाई डैम ओवरफ्लो हो गया है। डैम के 10 गेट 6-6 फीट खोले गए हैं। साथ ही शहर के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। डैम से शनिवार शाम 4 बजे तक सवा लाख क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ना शुरू किया है। जबकि पानी का इनफ्लो और आउटफ्लो सवा लाख क्यूसेक है।

बता दें कि मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज और कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

 

 

ये भी पढिए-

National News: एकबार फिर भारी बारिश ने लोगों की बढ़ाई परेशानियां, ज्यादा बारिश का रेड अलर्ट जारी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News