Rewa News: रीवा जिले (Rewa district) के कलेक्टर प्रतिभा पाल (collector Pratibha Pal) ने व्यंकट भवन का निरीक्षण (inspected) किया।
कलेक्टर (collector Pratibha Pal) इससे पहले कोठी कम्पाउण्ड स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर पहुंची। मंदिर का जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया जाना है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तय कार्यक्रम के मुताबिक काम शुरू करने के निर्देश दिए।
बता दें कि collector Pratibha Pal ने इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
रीवा कलेक्टर ने बुधवार को मनकामेश्वर मंदिर,व्यंकट भवन और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराने शासकीय भवनों का निरीक्षण (inspected) किया।
ये भी पढ़िए –
Mauganj News: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल; जानिए खबर