NCL Singrauli: राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर नोर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा (Northern Coalfield Limited) तीसरे अंतरक्षेत्रीय क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन निगाही क्षेत्र (Nigahi area) में किया गया।
उक्त आयोजन एन सी एल (NCL) के समस्त क्षेत्रो से 150 से अधिक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एस आर पी अम्बस्ता, महाप्रबंधक(उत्खनन), निगाही क्षेत्र द्वारा ध्वजारोहण करके की गयी जिसके उपरांत प्रतिभागियों को द्वारा क्रॉस कंट्री रेस प्रारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाडियों को बधाई दी गयी साथ ही सभी की उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष प्रतिभागियों द्वारा 8 किमी एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा 2.5 किमी की दूरी तय की गयी।
इस दौरान व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जयंत क्षेत्र से जगत वैश्य एवं महिला वर्ग में अमलोरी क्षेत्र से तृप्ति पुरी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी के साथ ग्रुप चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में क्रमश: जयंत क्षेत्र प्रथम एवं निगाही क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहे एवं महिला वर्ग में नेहरु शताब्दी चिकित्सालय प्रथम एवं अमलोरी क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहे । इसके साथ ही सभी व्यक्तिगत एवं ग्रुप प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी स्तर जे.सी.सी. सदस्य, सी एम ओ ए आई प्रतिनिधि, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, निगाही क्षेत्र के जे सी सी सदस्य, निगाही क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़िए –
NCL Singrauli Job: मिनीरत्न एनसीएल ने जारी की सीधी भर्ती; जानिए विस्तार से