MP News: इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा में नशे की लत ने एक व्यक्ति की जान ले ली।
परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अजय(34) पुत्र शभूंसिह निवासी जनता क्वार्टर है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय रात में अपने कमरे में थे। उसका भाई रवि वहां पहुंचा तो वह फंदे पर लटका मिला।
बता दें कि पुलिस (Police) ने मामला जांच में लिया है।
अजय की पत्नी ने उसे 10 साल पहले छोड़ दिया था। इसके बाद से वह तनाव में रहने लगा। भाई ने बताया कि इसी कारण से उसे नशे की भी लत लग गई।
ये भी पढिए-
MP News: होटल रेडिसन में अमेरिका से आए एक प्रोफेशनल की मौत; जानिए












