MP News: मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो, मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं।
ये फरियाद नीमच जिले के कलेक्टर परिसर में शिकायतों के पन्नों की माला पहनकर गुहार लगाते हुए एक शख्स लगा रहा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ 1000 शिकायती पेजों की माला पहन कर लौटते हुए यह आम आदमी कलेक्टर की जनसुनवाई मे पहुंचा था। दरअसल, प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ यूं तो अलग-अलग तरह के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई से मुकेश प्रजापत नामक एक व्यक्ति पिछले 07 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। प्रशासनिक त्रास एसा की जनसुनवाई में हर बार आवेदन देने के बाद उसे मिलता है सिर्फ और सिर्फ एक आश्वासन और इस आश्वासन की आस में जब वह अगली जनसुनवाई में फिर पहुंचता है तो फिर मिलता है उसे एक नया आश्वासन। आखिर पीड़ित व्यक्ति जिसने भ्रष्टाचार को अपने गांव से जड़ से खत्म करने के लिए मुहिम चलाई।
जब पानी सर से ऊपर गुज़र गया और उसकी शिकायतों को अधिकारी हल्के में लेते हुए कभी कोई उचित कार्यवाही नहीं कर पाए और लगातार चक्कर काट कर परेशान होते हुए फरियादी मुकेश प्रजापति ने मंगलवार को जनसुनवाई में इस तरीके से जाना पड़ा।
ये भी पढ़िए- MP News: राहुल भैया ने याद दिलाया, एक साल पहले अतिथि शिक्षकों से शिवराज ने किया था वादा; जानिए