International News: सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौटा स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट

By
On:
Follow Us

International News: एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (astronaut Sunita Williams) और उनके साथी बुश विलमोर को स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट 3 महीने बाद धरती पर सुरक्षित लैंड (landed safely) हो गया है। 

3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई। सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड हुआ। अंतरिक्ष यान में आई समस्या के चलते यह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बगैर ही धरती पर वापस आया है। इसका मतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुरी विल्मोर को अभी पांच से छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर ही बिताने होंगे।

दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी 2025 में स्पेसएक्स क्रू-9 (SpaceX Crew-9) से वापस लाने की योजना है।

 

 

ये भी पढिए-

International News: 5.7 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके, दिल्ली- हरियाणा तक कांपी धरती; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment