Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) में मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत जिला व पुलिस प्रशासन (police administration) की टीम ने सोमवार को पचखोरा स्थित ओम साई अस्पताल (Om Sai Hospital) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अवैध रुप से संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर मिला जिसके आवश्यक दस्तावेज और अनुमति नहीं मिलने पर टीम ने सील कर दिया। जांच टीम ने पाया कि अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड बगैर लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। वहीं अस्पताल के संचालक विजय शाह के पास किसी तरह की वैध चिकित्सकीय डिग्री भी नहीं है। उसके बाद भी धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
जांच के दौरान जांच टीम ने ओम साई अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों की जानकारी प्राप्त की तो मौके पर कोई भी नहीं मिला, जबकि अस्पताल के बोर्ड में एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों के नाम सूची में लिखे मिले।
वहीं जब जांच टीम ने चिकित्सक न होने की जानकारी चाही तो संचालक द्वारा बताया गया कि उन्हें ऑन कॉल बुलाया जाता है। जांच टीम ने ऑन काल के तहत चिकित्सक को बुलाने कहा तो आधे घंटे के इंतजार के बाद भी कोई चिकित्सक अस्पताल में नहीं पहुंचा। संचालक ने 15 बेड का अस्पताल चलाने का लाइसेंस लिया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि ओम साई अस्पताल में जांच टीम को कार्रवाई न करने का राजनीतिक दबाव भी डाला गया, लेकिन अस्पताल में इतनी कमियां मिलीं कि जांच टीम चाहकर भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटी। इस जांच टीम में तहसीलदार रमेश कोल, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार सहित अन्य लोग शामिल थे।
जेडी अस्पताल में तो कोई मरीज ही नहीं मिला
इसी क्रम में जांच टीम जब क्षेत्र अंतर्गत जेडी अस्पताल पहुंची, तो वहां अस्पताल में टीम को एक भी मरीज भर्ती नहीं मिला। तो टीम ने कार्यवाही की।
ये भी पढ़िए-