Crime News: पार्सल में ड्रग्स मिलने का डर दिखाकर रिटायर्ड शिक्षक से 33 लाख रुपए ठगे; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Crime News: इंदौर (Indore) में पार्सल में ड्रग्स (drugs) मिलने का डर दिखाकर रिटायर्ड शिक्षक से 33 लाख रुपए ठग लिए गए।

दरअसल, सामने वाले ने कहा कि इंटरनेशनल कस्टम विभाग से बोल रहे हैं। आपके नाम का एक पार्सल मलेशिया भेजा जा रहा था। चेकिंग के दौरान उसमें 140 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली है। जब शिक्षक ने कहा कि पार्सल मेरा नहीं है तो सामने वाले ने पार्सल में मेरे नाम, आधार कार्ड नंबर होने की जानकार दी। वहीं 58 एटीएम कार्ड और 16 फर्जी पासपोर्ट होना भी बताया। ठगों ने पीड़िता को दिल्ली सीबीआई अधिकारी बनकर किसी बैंक खाते की डिटेल भेजी। कहा, आपका खाता चेक करने के लिए हमें राशि ट्रांसफर कर दो।

बता दें कि शिक्षक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की तो 12 घंटे में उनके 12 लाख 50 हजार रुपए फ्रीज करवा दिए जो उन्हें बाद में मिल जाएंगे।

 

 

ये भी पढिए-

Crime News: चलती कार की विंडो में हाथ डालकर महिला से छेड़छाड़, केस दर्ज; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News