Ncl Singrauli: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Ncl) के जयंत क्षेत्र (Jayant area) में दिनांक 14 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर 2024 तक चलने वाले राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार के मार्गदर्शन एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) पी के त्रिपाठी के निर्देशन में महाप्रबंधक कार्यालय, जयंत क्षेत्र के सभागार में आयोजित किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय कोयला मंत्री- किशन रेड्डी, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी एम प्रसाद एवं एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी साई राम के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार के द्वारा उपस्थित सभी जनों से कार्यालीन कार्यों को शत प्रतिशत राजभाषा में करने हेतु आह्वान किया गया। उनके द्वारा कहा गया की हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली तृतीय भाषा है।
दो सप्ताह तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान जयंत क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यालयीन बच्चों हेतु राजभाषा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
राजभाषा पखवाड़ा (Rajbhasha Pakhwada) के शुभारंभ के कार्यक्रम में जयंत क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य, CMOAI के प्रतिनिधि एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-