MP News: सेमरवारा में एक बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत, 10 से अधिक लोग बीमार; जानिए पूरी खबर 

By
On:
Follow Us

MP News: सतना जिले (Satna district) के मझगवां तहसील (Majhgawan tehsil) अंतर्गत ग्राम सेमरवारा में एक बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत (died) हो गई।

दरअसल, मझगवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़री के सेमरवारा में पिछले कई दिनों से उल्टी – दस्त की बीमारी ने ग्रामीणों को घेर रखा है। शुक्रवार और शनिवार की रात यहां रामकुमार मवासी की 5 वर्षीया मासूम पुत्री रामकन्या मवासी की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग बीमार हो गए।

बता दें कि मेडिकल टीम की नाकाम कोशिश के बाद बरौंधा थाना पुलिस सेमरहा पहुंची। पुलिस ने सख्ती दिखाई और गांव के सभी मरीजों को अस्पताल लाई। मरीजों का इलाज जारी है।

जबकि 10 से अधिक लोग बीमार हैं। पिछले कई दिनों से गांव में चल रहे जानलेवा हालातों के बावजूद ग्रामीण किसी तांत्रिक के फेर में फंस कर गांव में ही पड़े रहे। नतीजतन उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस (Police) की मदद लेनी पड़ी।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

Accident News: सोहागी घाटी में एक बार फिर स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV