Satna News: अब घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बनाए; जानिए एप 

By
On:
Follow Us

Satna News: सतना जिला अस्पताल (Satna District Hospital) की ओपीडी पर्ची (OPD slip) अब घर बैठे बनायी जा सकती है।

दरअसल, अस्पतालों में ओपीडी पर्ची (OPD slip) के लिए लंबी कतारों में लगने का अनुभव आप स्वयं या आप के परिजनों ने कभी न कभी किया ही होगा।

बता दें कि आभा एप (Aabha App) के माध्यम से अब आप घर बैठे जिला अस्पताल सतना (Satna District Hospital) की ओपीडी पर्ची (OPD slip) बना सकते है।

इसके लिए आप को निम्न चरण पूरे करने होंगे।

1. आभा एप डाउनलोड कर के अपनी आभा 🆔 बनाए l

2. आभा एप से जिला चिकित्सालय का QR कोड स्कैन कर उस दिन की ओपीडी पर्ची हेतु टोकन प्राप्त करे l (यह टोकन 60 मिनट के लिए वैलिड होगा )

3. जिला चिकित्सालय के ओपीडी में आभा एप टोकन से पर्ची हेतु अलग से आरक्षित काउंटर उपलब्ध है, जिसमे भीड़ नही होगी ।

4. आरक्षित ओपीडी काउंटर में आभा एप से प्राप्त टोकन नंबर बताने एवं ओपीडी फीस (20 रुपए) जमा करने पर तुरंत ओपीडी पर्ची निकल कर दी जाएगी ।

आभा एप से ओपीडी पर्ची (OPD slip) बनाने हेतु जिला वालेंटियर ओपीडी के सहायता केंद्र में आप की मदद के लिए उपलब्ध है।

आभा एप (Aabha App) का उपयोग कर अस्पताल में ओपीडी की लंबी कतारों से बचे एवं यह जानकारी अपनी मित्रो परिवारजनों से भी साझा करे।

नोट : साझा किए गए QR code को आभा एप से स्कैन करे आभा एप (Aabha App) से पैसे नही लिए जाते

 

 

ये भी पढिए-

Satna News: बारिश की मार में ढहा गरीब का आशियाना; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment