Singrauli News: स्वछता ही सेवा अभियान 2024 (Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024) के सम्पूर्ण जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में ज़िलें मे निर्मित अमृत सरोवर अभियान के तहत आज जनपद पंचयत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटिया,साखोहा, सुहिरा, जनलपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम बरका, महुली, अंतरवा, माझीगवा-1 ,बोडी, कुर्सा , तथा जनपद चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम देवरी-1 मे बृक्षारोपण किया गया तथा देवसर की बेलगाओ पंचायत मे नैनो आचर्ड के तहत समूह की महिलाओ द्वारा बृक्षा रोपण किया गया। अभियान के समूह के 10 महिलाओं द्वारा अपने स्वंय के जमीन पर 50 फलदार पौधे लगायेंगी। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य गाव को साफ सुथरा और बनाना है।
बता दें कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना है ताकि जिले को प्रदूषण मुक्त (pollution free) एवं स्वच्छ बनाने में पूरी तरह सहयोग किया जा सके।
ये भी पढिए-
Singrauli News: जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ; जानिए