Singrauli News: सिंगरौली जिले में फिर से एक पिकअप में लोड सरकारी स्कूल की किताबों की खेप पकड़ी गई है। इस बार देवसर में सरकारी स्कूल की किताबों की खेप पकड़ी है और इससे वैढ़न में पकड़ी गई थी।
दरअसल, बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात को देवसर में सरकारी पुस्तकों से भरी एक पिकअप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि किताबो से लोड पिकअप में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों को नि:शुल्क वितरित की जाने वाली किताबें हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात को एक पिकअप वाहन नंबर एमपी 66 जेडसी 3315 देवसर में देवसर उत्कृष्ट विद्यालय के स्टोर रुम के पास से पकड़ा गया है, जिसमें सरकारी स्कूलों की पुस्तकें लदी हुई थीं। लोगों का कहना है कि स्कूल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पुस्तकें कबाड़ में बेची गई हैं। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस जांच को लेकर भी लोगों द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि पुस्तक लोड जिस पिकअप को पकड़ा गया है, उसे पुलिस थाने में न खड़ी करवाकर पुलिस की रहवासी कॉलोनी में सुनसान जगह पर छिपाकर रखा गया है। वहीं पिकअप चालक व उसके सवार लोगों को जियावन थाने में न रखकर कुंदवार पुलिस चौकी में रखा गया है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, इसी के चलते वाहन को थाने न लाकर सुनसान जगह पर खड़ा करवाया गया है, वही वाहन चालक व अन्य को सीसीटीवी से बचाते हुए कुंदवार पुलिस चौकी में रखा गया है। मामला जो भी हो लेकिन बच्चों को वितरण के लिए सरकार द्वारा भेजी गई पुस्तकों को कबाड़ में बेचना उचित नहीं है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: आवंतीबाई स्व सहायता समूह द्वारा सेनेटरी पैड बनाने का किया गया शुभारंभ; जानिए खबर