Ncl Singrauli: सिंगरौली जिले में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) खड़िया क्षेत्र द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 (Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024) के तहत विशाल साईकल रैली (Grand cycle rally) का आयोजन किया गया।
दरअसल, मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) खड़िया क्षेत्र द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 (Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024) के तहत क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) खड़िया के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुनर्वास स्थल अम्बेडकर नगर से महाप्रबंधक कार्यालय तक युवा बच्चों द्वारा विशाल साईकल रैली (Grand cycle rally) का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन नोडल अधिकारी (सीएसआर) अमरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि खड़िया प्रबन्धन के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवा अभियान के अंतर्गत अंबेडकर नगर में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा रैली में उपस्थित बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। रैली (Grand cycle rally) अम्बेडकर नगर से खड़िया आवासीय परिसर होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय में समाप्त हुई।इस दौरान आवासीय परिसर स्वच्छता के नारों जैसे स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता से गुंजायमान रहा।
बता दें कि कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता शपथ कराते हुए बच्चों को वर्षा जनित रोगों से बचाव हेतु मच्छर दानी भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में खड़िया प्रबन्धन के श्रमिक संघ पदाधिकारी व अधिकारी गण के साथ मुख्य रूप से अंबेडकरनगर वासी समाजसेवी शशांक अग्रहरि,जितेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता,मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी रितेश शर्मा एवं सहयोगी सभी छोटे नन्हे मुन्ने बालकों का योगदान रहा।
ये भी पढिए-
Miniratna Ncl: एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हुआ शुभारंभ; जानिए