MP News: मैहर (Maihar) में एक ढाबे में बंधक बना कर युवती से गैंगरेप (gang-raped) किया गया।
पीड़िता रविवार दोपहर जब कुसेड़ी स्थित उन्नयन केंद्र पहुंची तो वहां कृषि विभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। उसकी हालत देख कर जब वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो युवती ने आपबीती बताई। युवती शनिवार को प्रदर्शनी देखने निकली थी। शुरुआती तफ्तीश और मेडिकल जांच के बाद गैंगरेप की पुष्टि हुई है।
बता दें कि मामले में पुलिस (police) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढिए-
MP News: बिजली के तार में फंसने से एक गर्भवती गाय की मौत; जानिए