Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सोमवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में चार श्रमिक संघ इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस और सीटू के संयुक्त आव्हान पर काला दिवस (Black Day) मनाया गया। 

चारों श्रमिक संघों के द्वारा ये काला केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर मनाया गया। ये काला दिवस (Black Day) ये चारों श्रमिक संघ केन्द्र सरकार के द्वारा 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम संहिता बनाने के विरोध में मना रहे। इस दौरान सोमवार को सुबह से ही मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की परियोजनाओं व इकाईयों में कोल कर्मी काला फीता लगाकर और झंडे दिखाकर नारेजाबी कर विरोध दर्ज कराते रहे।

Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे

इस दौरान एनसीएल (Miniratna NCL) की बीना परियोजना में चारों श्रमिक संगठनों के केन्द्रीय श्रमिक नेता एकत्र होकर विरोध कर रहे कोल कर्मियों का उत्साहवर्धन किये।

इसी प्रकार से ये चारों श्रमिक संगठनों के केन्द्रीय पदाधिकारी एनसीएल (Miniratna NCL) की विभिन्न परियोजनाओं व इकाईयों में दिनभर जा-जाकर विरोध के क्रम को उग्र बनाते रहे।

Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे Singrauli Breaking: एनसीएल में मनाया गया काला दिवस, देखिए तस्वीरे

विरोध दौरान एआईटीयूसी महासचिव अजय कुमार, आरसीएसएस से अध्यक्ष ओपी मालवीय व महासचिव बिरेंद्र सिंह बिष्ट, एचएमएस के महासचिव अशोक कुमार पाण्डेय, सीटू के महासचिव पीएस पांडेय, प्रभाकर त्रिपाठी, सचिव, एआईटीयूसी, जागेंद्र तिवारी सचिव एआईटीयूसी, अभिषेक कुमार सिंह अध्यक्ष एचएमएसए बीना सहित अन्य सभी शामिल रहे।

 

 

 

ये भी पढि़ए-

NCL Singrauli: NCL में 23 सितंबर को क्यों मनाया जाएगा काला दिवस?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV