MP News: मैहर कोतवाली (Maihar Kotwali) में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक (police constable) की सोमवार की रात सड़क हादसे (road accident) में दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मैहर थाना में पदस्थ आरक्षक तिलकराज सिंह (constable Tilakraj Singh) की सोमवार की रात मैहर-उचेहरा रोड (Maihar-Uchehra road) पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। तिलकराज गुम इंसान के एक प्रकरण में तलाश और तफ्तीश के लिए निकले थे। सोमवार की रात लगभग 10 बजे ईचौल के पास तेज रफ्तार कार नंबर MP48 ZA 2941 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मैहर पुलिस (Maihar Police) ने मंगलवार को अपने दिवंगत साथी को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी।
(खबर अपडेट की जा रही है….)
ये भी पढि़ए-
MP News: सहकारी केंद्रीय बैंक की 73वीं वार्षिक आमसभा में क्या हुआ?; जानिए