MP News: शहडोल (Shahdol) में एक चरवाहे पर बाघ (tiger) ने हमला कर दिया है।
दरअसल, यह घटना सोमवार की शाम ब्यौहारी वन परिक्षेत्र (Byahari forest range) के प्लांटेशन के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इससे पहले कि बाघ राम प्रताप यादव की जान ले पाता, वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। राम प्रताप यादव की आवाज सुनकर गायें दौड़ पड़ीं। गायों को दौड़ते देख बाघ डरकर भाग गया। जिस कारण राम प्रताप यादव की जान बच गई।
बता दें कि घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढि़ए-
MP News: घर से तीन दिनों पहले निकली महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव; जानिए












