MP News: इंदौर-खंडवा सड़क निर्माण (Indore-Khandwa) के दौरान की गई ब्लास्टिंग में शुक्रवार दोपहर सवा 3 बजे मिसफायर हो गया।
दरअसल, साइट के पास तलई नाका गांव के रहवासियों के घरों पर एक से डेढ़ किलो वजनी पत्थर गिरे। एक घर की टिन की चद्दर टूट गई और दूसरे घर में छत पर रखा ड्रम टूट गया। अचानक भारी पत्थरों की बारिश से गुस्साए लोग निर्माण एजेंसी के ऑफिस पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। 30 से 40 आक्रोशित ग्रामीण जबरदस्ती ऑफिस में घुसे और वहां उपस्थित एचआर मैनेजर को पीट दिया।
बता दें कि सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने ग्रामीणों को हटाया और घायल मैनेजर धीरज कुमार को अस्पताल भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि इन पत्थरों से लोगों की मौत भी हो सकती थी।
ये भी पढि़ए-
MP News: पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर होगी MP की अलग पहचान; जानिए