MP News: शहडोल जिले (Shahdol district) की बुढार पुलिस (Budhar police) ने शनिवार को दिनदहाड़े सोन नदी से रेत निकालकर परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त (seized) किया है।
दरअसल, बुढार थाना क्षेत्र के चगेंरा सोन नदी घाट क्षेत्र में यह कार्रवाई बुढार पुलिस ने की। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने अवैध उत्खनन की जानकारी दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश मिले थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा था। मौके पर दो ट्रैक्टर मौजूद थे, लेकिन एक ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल हुआ। वहीं दूसरा ट्रैक्टर चालक ट्राली से रेत को जमीन पर अनलोड कर मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया।
बता दें कि पुलिस (Police) को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को वाहन मलिक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
ये भी पढि़ए-
MP News: 16 वर्षीय किशोरी को युवक ने शादी का झांसा देकर जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म; जानिए खबर