Accident News: सड़क किनारे खड़े हाइवा डंपर से यात्री बस की टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत और 24 गंभीर रूप घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

Accident News: मैहर (Maihar) में शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़े हाइवा डंपर से यात्री बस के टकराने की दिल दहलाने वाला हादसा (Accident) हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत और 24 गंभीर रूप घायल हो से गए।  

जानकारी के अनुसार, ये दहला देने वाला ये हादसा (Accident) शनिवार रात करीब 10.30 बजे नादन देहात थाना क्षेत्र (Nadan Dehat police station area) में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को लेकर बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस क्रमांक UP72 AT 4952 प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। बस काफी तेज़ रफ्तार में थी और जब बस चौरसिया ढाबा के पास पहुँची तो सड़क के किनारे खड़े हाइवा क्रमांक CG04 NB 6786 से जा टकराई। इस दौरान 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार बताये जा रहे हैं।

बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई। कई यात्री बस में ही फंस गए थे। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ। वहीं घायलों में से 9 को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल हॉस्पिटल जबकि 8 को सतना जिला अस्पताल (Satna District Hospital) में भर्ती कराया गया है।

 

 

ये भी पढ़िए –

Accident News: भयानक सड़क हादसे में ट्रक ने छात्रा को मारी टक्कर, छात्रा की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV