CIL News: कोयला कामगार का 2024 का परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड 93,750 रुपए तय हुआ है। इसेक तहत प्रत्येक कोयला कामगार को 93,750 रुपए मिलेंगे।
रविवार को नई दिल्ली में करीब छह घण्टे चली मानकीकरण समिति की बैठक में कोयला कामगार की परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड राशि फाइनल हुई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक की शुरुआत में पहले यूनियन ने डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव रखा था। लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर लंबी चर्चा और बहस हुई। बाद में यूनियन ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने कहा और इस पर भी प्रबंधन राजी नहीं हुआ। यूनियन प्रतिनिधि मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई। फिर बैठक दोबारा प्रारंभ हुई।
अंत में दोनों पक्षों के बीच 93750 रुपए पर सहमति बनी।
मानकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित हुए। जबकि अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमएस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह सम्मिलित हुए।