Singrauli Police: पुलिस ने शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli Police: देशभर में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Navratri) लगने वाली है। आगामी 9 दिन तक मां दुर्गा (Maa Durga) का पूजन अर्चन कर आगामी 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही नवदुर्गा का विसर्जन भी किया जाएगा। इसे लेकर जिले की पुलिस शांतिपूर्ण (peaceful manner) तरीके से त्योहार को मनाने की अपील करती नजर आ रही है। 

दरअसल, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Nivedita Gupta) के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं। रविवार शाम मोरवा थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने तो बरगवां में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा व गोरबी चौकी में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने शांति समिति की बैठक कर लोगों से कानून व्यवस्था के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में लगने वाले समस्त दुर्गा पंडालों की जानकारी पूर्व में ही संबंधित थाने में दे। इसके साथ ही दुर्गा पंडालों में विद्युत कनेक्शन आवश्यक रूप से लें, साथ ही किसी दुर्घटना से बचने के लिए अग्निशामक यंत्र दुर्गा पंडालों में विशेष रूप से रखें। इसके अलावा प्रत्येक दुर्गा पंडालों में 24 घंटे वोलेंटियर मौजूद रहें।

Singrauli Police: पुलिस ने शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील; जानिए 

जिसकी सूचना थाने को भी मोहिया कराई जाए। इसके अलावा दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई मानकों के आधार पर ही रखी जाए। साथ ही शासन द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल पर ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दुर्गा समितियों से यह भी कहा कि यथा संभव दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था भी कराई जाए, जिससे किसी भी असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके। उन्होंने मौजूद बैठक में सभी से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व विवादित पोस्ट डालने से बचें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि कोई विवादित पोस्ट य जानकारी किसी के संदर्भ में आती है तो इसकी सूचना तत्काल थाने में दें।

बैठक में ये भी रहे उपस्थित

उक्त बैठक में क्षेत्र के पार्षद, प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण अंचल के सरपंच सचिव व विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढिए-

singrauli police on duty: नाइट कांबिग ऑपरेशन के पहले SP ने क्या निर्देश दिए?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV