Mauganj News: मऊगंज जिले (Mauganj district) में 2 अक्टूबर को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध (ban on the sale of liquor) रहेगा।
दरअसल, शासन के निर्देशों के अनुसार गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को प्रदेश के सभी जिलों के साथ पूरे मऊगंज जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर (Collector Ajay Srivastava) ने बताया है कि 2 अक्टूबर को जिले की सभी कंपोजिट शराब दुकानें और वाइन आउटलेट बंद रहेंगे। जिले भर में शराब की बिक्री खरीद परिवहन और भंडारण पर प्रतिबंध के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढि़ए-
Mauganj News: 9 वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मौत; जानिए खबर












