Bollywood News: अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से हाथ मिलाया है।
दरअसल, विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर का एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “अपने कैलेंडर पर मार्क करें: 15 अगस्त, 2025। कई सालों के रिसर्च के बाद, #TheDelhiFiles की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत शक्तिशाली है। हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं – दो पार्ट में से पहला, जो हमारे इतिहास के एक अहम चैप्टर से पर्दा उठाता है।
बता दे कि जानकारी के अनुसार द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: सिंघम अगेन का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज; जानिए