Ncl Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) जयंत क्षेत्र (Jayant area) में महाप्रबंधक राजीव कुमार के मार्गदर्शन एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) पी के त्रिपाठी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी (Mahatma Gandhi) की जयंती को उनके सत्य एवं अहिंसा के आदर्शों को याद करते हुए आयोजित की गई।
दरअसल, जयंत क्षेत्र में चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयंत आवासीय परिसर में स्वच्छता के कार्य में लगे सफाई मित्रों को पुरस्कार दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के द्वारा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदर्शों एवं उनकी अहिंसा की नीति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके द्वारा सभी सफाई मित्रों को जयंत क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए उनका आभार जताया गया।
अहिंसा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में गाँधी जी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उनको याद किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जयंत क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय जेसीसी के सम्मानित सदस्य, सीएमओएआई के पदाधिकारी, अन्य आधिकारी व कर्मचारी एवं सरस्वती शिशु मंदिर, जयंत तथा ज्योति स्कूल, जयंत के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़िए-
Miniratna Ncl: विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण के लिए एनसीएल ने कसी कमर; जानिए खबर