Breaking News: पुलिस के सामने क्यों दंडवत हुए मऊगंज विधायक; जानिए वजह?

By
On:
Follow Us

Breaking News: मऊगंज (Mauganj) विधायक (MLA Pradeep Patel) ने पुलिस (Police) अधिकारीयों को जगाने का एक नायाब तरीका निकाला है।

दरअसल, विधायक (MLA Pradeep Patel) ने पुलिस (Police) अधिकारीयों को जगाने का एक नायाब तरीका निकाला और बुधवार को ज्ञापन लेकर रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के दफ्तर पहुंच गए लेकिन आईजी कार्यालय में नहीं थे लिहाजा वे कार्यालय के सामने दंडवत होकर लेट गए और वापस मऊगंज आए बताया गया है कि विधायक प्रदीप पटेल सीधे एसपी के चेम्बर में दाखिल हुए और उन्हें एक ज्ञापन दिया और फिर एएसपी अनुराग पांडेय के कक्ष में जाकर उनको भी बकायदे दंडवत किया और ज्ञापन दिया इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए। विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) ने ज्ञापन में कहा है कि मऊगंज किला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। हर गांव में अवैध शराब , कोरेक्स , गांजा और नशे की। गोलियां धडल्ले से बिक रही हैं बावजूद इसके पुलिस कारगर कार्यवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने (MLA Pradeep Patel) कहा नशे की वजह से हत्या, लूट , चोरी , छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। विधायक (MLA Pradeep Patel) ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी भी अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। लड़कियां स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।

बता दें कि विधायक (MLA Pradeep Patel) ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी भी अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़िए-

Breaking News: ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग, एक की मौत; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV