MP News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद (Rewa Commissioner BS Jamod) ने सतना, रीवा तथा मैहर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
मैहर जिले (Maihar district) के ग्राम झिन्ना में जलजीवन मिशन के तहत बनाई जा रही दो समूह नलजल योजनाओं के कार्य का निरीक्षण (Inspected) किया। इसके अलावा रीवा बाणसागर समूह नलजल योजना, सतना बाणसागर-2 तथा सीधी बाणसागर समूह नलजल योजनाओं का निरीक्षण (Inspected) किया तथा निर्माणाधीन इंटेक वेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कलेक्टर मैहर रानी बाटड, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय खाण्डे, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, अधीक्षण यंत्री पीएचई एसएल धुर्वे, जिला प्रबंधक जल निगम रीवा चित्रांशु, जिला प्रबंधक सतना नीरव अग्रवाल, एसडीएम रामनगर आरती सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निरीक्षण (Inspected) के दौरान कहा कि जलजीवन मिशन से निर्माणाधीन सभी नलजल योजनाओं का कार्य पूरा होने के बाद संभाग के चार जिलों के हजारों गांवों को हर घर में नल से पानी मिलेगा। नलजल योजनाओं के कार्य की प्रगति अभी ठीक है।
रीवा कमिश्नर (Rewa Commissioner BS Jamod) ने निर्देश दिया कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार जनवरी 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कराएं। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा आने पर तत्काल अवगत कराएं जिससे इन्हें दूर किया जा सके।
ये भी पढ़िए-
MP News: मैंहर पहुचकर रीवा रेंज आईजी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण; जानिए