Mauganj News: दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी विक्रेता 22 अक्टूबर तक एमपी ई-सर्विस पोर्टल से मऊगंज जिले (Mauganj) में आतिशबाजी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) ने बताया कि आतिशबाजी लाइसेंस के आवेदन के साथ पुलिस चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट फोटो, वोटर आईडी और आधारकार्ड की छायाप्रति और 500 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आतिशबाजी, पटाखा विक्रय के लिए अस्थाई लाइसेंसधारी को नगरीय क्षेत्र मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर दुकानें लगाई जा सकती है।
बता दें कि आतिशबाजी लाइसेंस (fireworks license) के आवेदन की हार्ड कॉपी कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
ये भी पढि़ए-
Mauganj News: शहीद केदारनाथ स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ; जानिए खबर