Singrauli News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय अंर्तगत कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौंजी में स्थित एक सूने घर का चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिलौंजी निवासी लालबहादुर सिंह जब घर से बाहर गये हुए थे तो उस दौरान उनकी बहू भी दो दिन पहले नवरात्रि का त्यौहार मनाने के लिए मायके चली गई थी और घर पर ताला बंद था फिर क्या था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और चोरी को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरी को अंजाम दिया। चोरी के दूसरे दिन जब सुबह आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो लालबहादुर सिंह को सूचना दी।
आनन-फानन में परिजन घर पहुंचे तो अंदर की हालत को देखकर दंग रह गये। चोरों ने अलमारियां तोड़कर उसमें रखे आभूषण व नकदी चुराकर ले जा चुके थे।
बहू रचना सिंह ने बताया कि चोर एक सोने व एक डायमंड का मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, एक सोने का ग्लास, लॉकेट, एक काले मोती सोने की लॉकेट, चांदी की कटोरी, चम्मच, ग्लास, सोने का कंगन, दो सोने के हार, मटरमाला, सोने का बैरवा, दो डायमंड की अंगूठी, आधा दर्जन सोने की अंगूठी, एक नवरत्न का लॉकेट व अंगूठी व कान के टप्स सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण ले गये हंै। वहीं चार लाख रुपये नकद भी उठा ले गये। हालांकि पुलिस ने 80 हजार रुपये नकद ही एफआईआर में दर्ज किये हैं। पीड़िता की मानें तो चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर ले गये हैं।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: कलेक्टर के आदेश पर कोयला और राखड़ का परिवहन क्यों रहेगा प्रतिबंधित; जानिए वजह