National News: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले (Nilgiri district) में एक वाहन की चपेट में आने से पांच महीने के नर बाघ (Tiger) शावक की मौत हो गई।
दरअसल, वन विभाग की एक टीम को गुरुवार रात जिले के कोटागिरी-मेट्टुपालयम रोड पर मामरम में बाघ शावक का शव मिला। पोस्टमार्टम के दौरान शावक की पसली की हड्डियां टूटी हुई मिलीं।
बता दें कि वन विभाग (forest department) मामले की जांच कर रहा है।
ये भी पढि़ए-
Tamil Nadu Accident: कार और लॉरी के बीच हुई जोरदार टक्कर, सात लोगों की मौके पर मौत; जानिए