NCL Singrauli News: एनसीएल की इस खदान में हादसा, डंपर पलटा; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL की इस खदान की अमलोरी खदान में एक डंपर के पलटने की ताजा खबर शनिवार को सामने आ रही है।

 

 

सूत्रों से मिली प्रारंभिक सूचना के आधार पर अमलोरी खदान में हादसे की चपेट में आए डंपर में कोयला लोड था और उसमें ऑपरेटर भी मौजूद था और राहत की बात ये है कि डंपर का ऑपरेटर को गंभीर चोटे नहीं लगने और उसके सुरक्षित होने की खबर है। हालांकि ऑपरेटर को अस्पताल ले जाकर उसकी जांच आदि करने की जानकारी सामने आई है।

 

बताया जा रहा है कि ये हादसा मिनीरत्न NCL की अमलोरी खदान के पुरेबा ईस्ट क्षेत्र में हुआ। हादसे का कारण फिलहाल अज्ञात है।

ये भी पढ़िए- Ncl Singrauli: एनसीएल झिंगुरदा महिलाओं को बना रहा स्वरोजगार से स्वावलंबी; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News