Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच को भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है।
इससे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे खेला कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मैच में टीम इंडिया पारी की शुरुआत से ही बांग्लादेश के खिलाफ हमलावर हो गई थी और फिर मैच, सीरीज जीतने के साथ टी20 के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान भी टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर दर्ज कर लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में सबसे बड़ा योगदान टीम इंडिया के बैट्समैन संजू सैमसन का रहा है जिन्होंने शतकीय पारी खेली है। भारत ने 20 ओवर की समाप्ति पर 298 रनों का लक्ष्य बनाया है। भारतीय क्रिकेट टीम का इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल 260 रनों का था। लेकिन हैदराबाद में इस विस्फोट के चलते ये भी टूट गया है। ये टेस्ट प्लेइंग नेशन में किसी भी टीम द्वारा दर्ज किया गया सबसे बड़ा टी20 टोटल है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड नेपाल के पास है जिसने 20 ओवर में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
ऐसी खेली भारत ने रिकॉर्ड तोड़ पारी
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ऐसा प्रहार किया जो कि हर कोई देखता रह गया। संजू सैमसन ने केवल 40 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया और ये उनकी टी20 में पहली सेंचुरी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली और केवल 18 गेंदों पर ही 47 रन बना दिए। वहीं रियान पराग ने भी उनका साथ निभाया जिसके चलते भारत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना पाई।
ये भी पढ़िए- Cricket News: टीम इंडिया की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत, 86 रन से हार; जानिए