National News: बेंगलुरु (Bangalore) के बन्नेरघट्टा इलाके (Bannerghatta area) में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत (Death) के घाट उतार दिया।
दरअसल, विनोद ने शनिवार रात को उन्हें 300 रुपए दिए और शराब लाने को कहा। उन्होंने कहा, “मैं शराब लेकर आया। मेरे पिता और विनोद दोनों ने साथ में शराब पी और फिर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद हत्या कर दी गई।”अधिकारी ने बताया कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो विनोद भाग रहा था। हमने उसे रविवार को पास के इलाके से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रहे हैं।
बता दें कि लड़के के पिता ने उसे शॉर्ट्स की जगह धोती पहनने का सुझाव दिया था। बस इसी बात पर युवक आग बबूला हो गया और उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
ये भी पढिए-
National News: 17 अक्टूबर को हरियाणा के CM पद की लेंगे शपथ; जानिए खबर