Singrauli News: विधायक ने स्वच्छता में बटाया हाथ,सफाईकर्मियों के लिए बनाया चाय; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: स्वच्छता (cleanliness) की अलख जगाने सिंगरौली विधायक (MLA Ram Niwas) और निगमाध्यक्ष अलसुबह स्वच्छता का निरीक्षण (inspect) करने निकले।

स्वच्छता की अलख जगाने सिंगरौली विधायक राम निवास शाह,निगमाध्यक्ष देवेश पांडेय अलसुबह स्वच्छता का निरीक्षण करने निकले जहां कृषि उपज मंडी (कलेक्ट्रेट के सामने) स्वच्छता में श्रमदान किया गया उसके बाद सफाई मित्रों के लिए विधायक द्वारा चाय बनाया गया और अपने हाथों से सबको दिया गया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली शहर (Singrauli) स्वच्छता के प्रत्येक पैमाने में खरा उतरे इसके लिए हम सब संकल्पित हैं सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम शहर को स्वच्छ बनाएंगे। (ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhata Hi Seva Abhiyan) के दौरान विधायक द्वारा शहर के प्रत्येक सफाईमित्रों को 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई थी)

निगमाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि शहर के प्रत्येक सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है और शहर हमारा है जिसे सभी मिलकर बेहतर बनाने का काम करेंगे। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का निरीक्षण हम नियमित रूप से करेंगे और व्यवस्था दुरुस्त हो जिसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।

उक्त श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 42 पार्षद संतोष शाह “ददौली”, उपायुक्त आर पी बैस,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी सहित सीटाडेल और आईईसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

 

ये भी पढिए-

Singrauli News: बंधौरा के विस्थापितो और कंपनी के बीच टकराव, वीडियो वायरल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV