MP Mining Conclave: खनिज कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Mining Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव के समापन सत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है। इस संपदा के दोहन के लिए प्रयास बढ़ाते हुए खनिज क्षेत्र में नए निवेश को पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा। खनन क्षेत्र के उद्यमियों को राज्य सरकार सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी। प्रदेश की खनिज संपदा का दोहन करते हुए उत्पाद भी प्रदेश में ही हो, ऐसे प्रयास किए जाएं।

 

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सम्पन्न माइनिंग कॉन्क्लेव में विभिन्न 11 औद्योगिक संस्थानों की ओर से 19,650 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में एमओआईएल (भारत सरकार का उपक्रम) और मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड के मध्य खनिज ब्लॉक से संबंधित “संयुक्त उद्यम समझौता” हस्ताक्षरित भी हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस कॉन्क्लेव को सफल आयोजन बताते हुए कहा कि प्रदेश के खनिज राजस्व में भी 5 गुना वृद्धि का लक्ष्य आने वाले समय में प्राप्त किया जाएगा। उद्यमियों के साथ भू-गर्भ शास्त्री, वैज्ञानिक, खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारत सरकार के खनिज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति विश्व में सबसे अलग है। जहां अन्य देश राष्ट्र को पिता मानते हैं, हमारे देश में हम भारत माता की जय का उद्घोष करते हैं।

माइनिंग कॉन्क्लेव में प्रमुख निवेश प्रस्ताव की लिस्ट देखिये

क्र

फर्म/कम्पनी का नाम

प्रोजेक्ट का विवरण

स्थान

1

ल्यूगांग इंडिया, नई दिल्ली

प्रदेश में माइनिंग उपकरण निर्माण इकाई स्थापना निवेश राशि 250 करोड़

2

इंडियन रेयर अर्थस, मुंबई

रेयर मेटल्स क्लस्टर की स्थापना

औद्योगिक क्षेत्र अचारपुर, जिला भोपाल

3

द कमोडिटी हब, गुरूग्राम हरियाणा

कॉपर, रॉकफास्फेट तथा सिलीकॉन बेनीफिकेशन प्लांट की स्थापना, निवेश राशि 2000 करोड़

बालाघाट एवं खरगौन

4

श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर छत्तीसगढ़

इंट्रीगेटेड स्टील प्लांट,-निवेश राशि 1000 करोड़

उमरिया

5

व्रिज आयरन एवं स्टील लिमि. जल विहार कालोनी रायपुर

इंट्रीगेटेड स्टील प्लांट,-निवेश राशि 1000 करोड़

कोतमा शहडोल

6

बैर्री अलायज, कोलकाता

प्रदेश में फेरो अलायज इकाई की स्थापना निवेश राशि 400 करोड़

7

इन्विनायर पेट्रोडाइन लिमिटेड

कोल बेड मीथेन और कोल गैसीफिकेशन में निवेश राशि 5000 करोड़

बैतूल और छिंदवाड़ा

8

डालमिया सीमेंट, नई दिल्ली

प्रदेश में सीमेंट प्लांट की स्थापना निवेश राशि 3000 करोड़

सतना

9

जे.के. सीमेंट

पन्ना जिले में स्थापित सीमेंट प्लांट का विस्तारीकरण निवेश राशि 2500 करोड़

पन्ना

सिंगरौली एवं शहडोल जिले में आवंटित कोल ब्लॉक निवेश राशि 1000 करोड़

सिंगरौली एवं शहडोल

10

अंबुजा सीमेंट अहमदाबाद, गुजरात

प्रदेश में सीमेंट प्लांट की स्थापना निवेश राशि 3000 करोड़

रीवा

11

सागर स्टोन इंडस्ट्रीज, जबलपुर

फोस्फोराईट से खाद विनिर्माण इकाई की स्थापना, निवेश राशि 500 करोड़

छतरपुर

 

कुल

19650

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माइनिंग कॉन्क्लेव कार्यक्रम स्थल पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खनन तकनीक में प्रयुक्त हो रहे नवीनतम उपकरणों की भी जानकारी ली। नई खनन मशीन के लोकार्पण के साथ ही खनन उपकरणों की कार्य प्रणाली की भी जानकारी प्राप्त की।

इन प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण…

  1. एनसीएल नॉर्दन कोल-फील्ड्स लिमिटेड

  2. नवाधर सोल्यूशन्स

  3. मार्गसॉफ्ट टेक्नोलॉजिस

  4. बालाजी सोल्यूशन्स

  5. प्रोपल इंडस्ट्रीज

  6. दौलतराम इंडस्ट्रीज

  7. टाटा स्टील लिमिटेड

  8. टेरेक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड

  9. ऐरो लिमिटेड

  10. रेलटेल कॉर्पोरेशन

  11. फॉर्च्यून स्टोन्स लिमिटेड

  12. महेश्वर माईनिंग लिमिटेड

  13. इंजीयिटेक कंसलटेंट

  14. रामनिक पॉवर एंड एलॉयस प्रायवेट लिमिटेड

  15. कार्तिकेय एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड

  16. जीएसआई

  17. मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन विभाग के स्टॉल

 

ये भी हुआ कॉन्क्लेव में

  • इस अवसर पर मध्यप्रदेश के खनन क्षेत्र पर केंद्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत सरकार के खनिज मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “खनन क्षेत्र में सुधार” (माईनिंग सेक्टर रिफार्म्स) का विमोचन किया।

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से एमओआईएल (मॉयल) कम्पनी के सीएमडी द्वारा दो करोड़ 78 लाख 94 हजार 725 रूपए का लाभांश चेक भेंट किया गया।

 

ये भी पढ़िए- MP Mining Conclave 2024: एनसीएल के स्टॉल का CM डॉ मोहन यादव ने किया निरीक्षण, CMD मिले; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV