NCL Singrauli News: कोयला मंत्रालय स्टार रेटिंग अवार्ड में मिनीरत्न NCL ने लहराया परचम; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में परचम लहराया है। 

 

 

एनसीएल की 9 परियोजनाओं को 5 स्टार रेटिंग मिली है एवं उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी. किशन रेड्डी और कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे द्वारा मिनीरत्न NCL को इस उपलब्धि हेतु सम्मानित किया।

 

स्टार रेटिंग अवार्ड समारोह में सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार विक्रम देव दत्त, चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड पी. एम. प्रसाद, कोल इंडिया, अनुषंगी कंपनियों एवं अन्य कोयला कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। 

NCL Singrauli News: कोयला मंत्रालय स्टार रेटिंग अवार्ड में मिनीरत्न NCL ने लहराया परचम; जानिए

मिनीरत्न NCL की ओर से ये पुरस्कार निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधकगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रहण किए।

सोमवार को आयोजित ‘स्टार रेटिंग अवार्ड‘ कार्यक्रम में कोल इंडिया सहित देश भर की विभिन्न कंपनियों की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए5 स्टार प्राप्त खदानों को पुरस्कृत किया गया। ओपनकास्ट श्रेणी में 33 खदानों को पुरस्कार दिए गए जिसमें मिनीरत्न NCL की 9 खदानें कृष्णशिला, जयंत, झिंगुरदा, अमलोरी, बीना, ब्लॉक-बी, दूधीचुआ, खड़िया, निगाही परियोजनाएँ सम्मानित हुईं हैं। 

इस दौरान 5 स्टार प्राप्त खदानों में से मिनीरत्न NCL की कृष्णशिला परियोजना ने विभिन्न मानकों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जयंत एवं झिंगुरदा परियोजना ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 

कोयला मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ‘स्टार रेटिंग‘ प्रणाली के तहत खदानों का सात प्रमुख मानकों जैसे खनन कार्य संचालन, पर्यावरण से जुड़े मानकों, प्रौद्योगिकियों को अपनाने, श्रेष्ठ खनन व्यवहारों, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनःस्थापन व श्रमिक संबंधी अनुपालन तथा सुरक्षा व बचाव में विभिन्न कारकों के आधार पर अवलोकन कर अंक आवंटन किया जाता है। इस स्टार-रेटिंग प्रणाली का उद्देश्य सतत एवं हरित खनन पद्धतियों को प्रोत्साहन देना, प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना तथा देश में कोयला खनन के समग्र निष्पादन और निरंतरता को बढ़ाना है।

 

स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के दौरान नवाचारी पहलों के लिए भी मिला विशिष्ट पुरस्कार

इस अवसर पर मिनीरत्न NCL को माननीय केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत आयोजित विभिन्न नवाचारी पहलों, स्वच्छता हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि एनसीएल ने इस वर्ष जून माह में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की थी ।

 

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli News: नई स्टार रेटिंग जारी, NCL की खदानों ने मारी बाजी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News