MP News: संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

MP News: भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 (Sampada 2.0) को लॉन्च किया गया है। 

संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल (Shahdol) में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया।

बता दें कि उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में कटनी पूरे प्रदेश में ओवर आल अव्वल; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV