Satna News: सतना जिले (satna) में चिन्मय विद्यालय के 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों को कोटक महिंद्रा द्वारा ढाई लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
प्रत्येक विद्यार्थी को पच्चीस हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिली। छात्रवृत्ति वितरण में उपस्थित अभिभावकों ने सीसीएमटी एजुकेशन सेल एवं कोटक महिंद्रा को धन्यवाद दिया। आनंद यादव, इफ़त परवीन, साहिल नामदेव, ऋषभ मिश्रा, आंचल चौहान, जय साकेत, तनु शर्मा, अंबुज गौतम, ऋतिक वर्मा, एवं आराध्या सिंह को मिली छात्रवृत्ति।चिन्मय विद्यालय समिति तथा विद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि छात्रवृत्ति वितरण ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य समिति की सदस्या आशा नायक अमरनाथ अवस्थी अंशू राय प्रीति नेमा द्वारा किया गया।
ये भी पढिए-
Satna News: राज्यमंत्री ने किया नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण; जानिए खबर