NCL Singrauli News: AI पब्लिक सेक्टर एथलेटिक्स में NCL के खिलाड़ियों ने किया कमाल; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Ncl) के खिलाड़ियों ने कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) का प्रतिनिधित्व करते हुए अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स मीट (Athletics Meet) 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

दरअसल, गत 16 से 18 अक्तूबर 2024 तक देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित एथलेटिक्स मीट में विभिन्न श्रेणियों 5000 मीटर, 1500 व 800 मीटर दौड़, 400 व 1600 मीटर रिले, 100, 110 व 400 मीटर हर्डल, हाइ जंप, शॉर्टपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप जैसे पुरुष व महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के दौरान कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) टीम से सुश्री तृप्ति पुरी, (इलेक्ट्रिशियन) अमलोरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 400 मीटर रिले व 1600 मीटर रिले में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

इस अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स मीट में कोल इंडिया को कुल 35 मेडल प्राप्त हुए जिसमें मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) कर्मियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक हासिल किए हैं। इस विशिष्ट उपलब्धि पर निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने एनसीएल के खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनको बधाई दी एवं उन्हें आगामी भविष्य में इसी तरह सफलता हासिल करने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इसी कड़ी में लता गुप्ता (फिटर) अमलोरी ने 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक अर्जित किया है। साथ ही इन्दु बाला (कार्यालय अधीक्षक) मुख्यालय ने हैमर थ्रो में रजत पदक एवं डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया है। इसके अलावा हर्ष शर्मा (जनरल मजदूर कटे–1) मुख्यालय ने 400 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक, जगत वैश (डंपर आपरेटर) जयंत ने 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य व 1600 मीटर रिले में रजत पदक तथा संजय कुमार यादव (फिटर) दूधीचुआ ने शॉर्टपुट में कांस्य पदक जीता है।

 

 

 

ये भी पढिए-

Miniratna NCL News: एनसीएल के CMD बी. साईराम पहुंचे इस खदान का निरीक्षण करने; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV