Singrauli News: सिंगरौली जिले शहरी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित एक स्पा सेंटर पर प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार को नकेल कसी है।
दरअसल, नवानगर रोड स्थित खुशी थाई स्पा सेंटर बगैर लाइसेंस के संचालित मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। टीम शहर में अन्य कई स्पा सेंटर्स ट्रिपल सेवन, ब्लू मून, रॉयल थाई, न्यू थाई स्पा सेंटर की भी जांच की, जिनके संचालकों ने दो-तीन दिन के अंदर लाइसेंस बनवाने का भरोसा दिया है। नगर निगम और पुलिस दल द्वारा स्पा सेंटरों की जांच के दौरान कई गड़बड़ियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
टीम ने स्पा सेंटरों के संचालन के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन न करने वालों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए स्पा सेंटरों का संचालन करें।
जांच के दौरान सेंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरों, आने-जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर व स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण टीम में नगर निगम के जोन प्रभारी संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, लालकुमार सिंह, रोहित चौरसिया व पुलिस बल के लोग शामिल थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: अंजली सुधांशु स्पा सेंटर के मैनेजर ने दूसरे मैनेजर की उतारा मौत के घाट; जानिए