NCL Singrauli News: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के अमलोरी परियोजना में एक कोयला लोड वाहन ने सोमवार को एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ये दर्दनाक हादसा, मिनीरत्न NCL के अमलोरी खदान जाने वाले रास्ते में स्थित महुआ मोड में रात करीब 10.30 बजे हुआ। हादसे में मृत युवक बघेल ओबी कंपनी का ठेका कर्मी शारदा प्रसाद रजक मूल रूप से सीधी जिले के अमिलिया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है अमलोरी खदान से कोयला लोड कर वाहन क्रमांक UP 64 AT 5720 जब कोयला लेकर जा रहा था तो उस दौरान रास्ते से बाइक क्रमांक MP 53 ZC 7565 में शारदा जा रहा था, तभी पीछे से कोयला वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारते कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस हादसे से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और हादसे को अंजाम देने वाले कोयला वाहन में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कोयला वाहनों का आवागमन रोक दिया।
हादसे को अंजाम देने वाले कोयला वाहन ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर CISF, सिक्योरिटी, पुलिस पहुंची और हालत काबू करने में जुट गई। मौके पर देर रात तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ आगाज; देखिए