Rewa News: रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस और एनएसयूआई ने कैंडल मार्च निकाला।
रीवा में बुधवार की रात निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कैंडल मार्च मानस भवन से शुरू होकर पूरे शहर में निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि लगातार रीवा में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से अपराध चरम सीमा पर है। आज खुलेआम दिनदहाड़े रीवा में गैंगरेप की वारदात रही है। रीवा धीरे-धीरे नशे का हब बनता जा रहा है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारी इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की जगह नशे के सोदागरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस स्थिति में भला क्या अपेक्षा की जा सकती है।
रीवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, रीवा समेत विन्ध्य व पूरे प्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। आए दिन रेप और गैंग रेप जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इस कारण महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार, प्रशासन और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय और महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भी गैंगरेप को लेकर नाराज़गी जताई।