Singrauli News: सिंगरौली जिले में वन विभाग जंगलो में होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
ये निर्देश सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने दिया है। सिंगरौली कलेक्टर ने कहा है कि वन विभाग में आकस्मिक रूप से आम जन मानस के साथ साथ जंगली जानवरों की बड़े स्तर पर कभी कभी दुर्घटना हो जाती हैं। जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के द्वारा जिला प्रशासन को भी दिया जाना सुनिश्चित करें।
ये निर्देश सिंगरौली कलेक्टर ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
इस दौरान सिंगरौली कलेक्टर ने कहा, भूमिपूजन या लोकार्पण के कार्य स्थानीय विधायकों से कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि बड़े कार्य है तो संबंधित विधायक से चर्चा कर मंत्री, सांसद से कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी जो विकास के कार्य दूसरे मदों से जैसे विधायक निधि या डीएमएफ फण्ड आदि से किये जाते हैं। ऐसे कार्यो को भी स्थानीय विधायक से लोकार्पण या भूमिपूजन जिलाधिकारी या संबंधित एजेंन्सी करायें।
शिकायतों की सुनवाई में लापरवाही करने वालों को चेतावनी
सिंगरौली कलेक्टर सीएम हेल्प लाईन समाधान के साथ साथ जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दियें कि प्राप्त आवेदन पत्रो का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे विभाग प्रमुख जिनके द्वारा प्राप्त शिकायतों को अटेंड नही किया गया तो नियमानुसार 100 प्रति शिकायत के आधार पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही किया जायेगा।
ये निर्देश भी सिंगरौली कलेक्टर ने दिए
- कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इस आशय के निर्देश दिये कि समाधान एक दिवस अंतर्गत लंबित सीमांकन, वटनवारा, पीएम किसान निधि, भू अर्जन से संबंधित जो भी प्रकरण लंबित हो उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
- उपसंचालक कृषि से खाद, बीज की उलब्धता की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दियें कि किसानों को किसी भी प्रकार से खाद बीज की कठिनाई न हों समय पर किसानो को खाद बीज उपलंब्ध करायें।
- सभी अधिकारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे।
- स्व-रोजगार योजना से संबंधित जो भी आवेदन बैंको में लंबित है। उनका शीघ्र निराकरण कराया जाकर हितग्राही को लाभ प्रदान करायें।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, डीपीओ राजेश राम गुप्ता, सीएमएचओ एन.के जैन, प्राचार्य अंग्रणी महाविद्यालय एम.यू सिद्दीकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।