20 हजार रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Lokayukt Raid: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का अभियान जारी है। फिर भी रिश्वतखोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। हर दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी लोकायुक्त की कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। ताजा मामला सीहोर जिले का है जहां सीहोर नगर पालिका के कार्यपालन अभियंता को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सिहोर नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक अभियंता रमेश वर्मा को लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लुनिया मोड़ के पास एक मकान के मालिक सुरेश दागी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की। भोपाल लोकायुक्त की पार्टी ने यह कदम उठाया है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News