Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दो की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के अटरा सरकार मंदिर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं और बाइक सवार जमीन पर गिर गए। घटना में 13 साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।